जयपुर : एक लाख के साथ एसओजी की टीम के हथ्ते चढ़े नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 बदमाश

By: Ankur Mon, 12 July 2021 12:26:08

जयपुर : एक लाख के साथ एसओजी की टीम के हथ्ते चढ़े नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 बदमाश

राजधानी जयपुर में एक बार फिर नकली नोट सप्लाई करने वाला गिरोह सक्रिय हैं जिसके चार शातिर बदमाश एसओजी की टीम के हथ्ते चढ़े हैं जिनसे एक लाख दो हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। एसओजी की टीम ने यह कारवाई रविवार को राम बाग सर्किल पर की। एसओजी काे आराेपियाें ने पूछताछ में बताया है कि कुछ रूपए उन्हाेने रास्ते में खर्च कर दिए। पहले भी वे जयपुर में आए थे और सामान खरीदकर नकली नाेट देकर गए थे। एसओजी आराेपियाें के खिलाफ पूर्व में दर्ज आपराधिक मामलाें की जानकारी ले रही है। इनके माेबाइल जब्त कर लिए हैं। माेबाइल व काॅल डिटेल से पता चल सकेगा कि आराेपी किन किन लाेगाें के संपर्क में थे। पूछताछ में आराेपी बार बार अपने बयान बदल रहे हैं। आराेपियाें ने यही बताया कि वे नाेटाें काे रिटेलर में सप्लाई करने थे। आरोपियों के पास से हरियाणा नंबर की कार जब्त की गई है। पुलिस गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है, जल्द इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

एसओजी का कहना है कि उन्हें लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि नकली नोट सप्लाई करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्यों की पहचान माेहम्मद रफीक निवासी (जावाबास) नागाैर, अशाेक कुमार बगडि़या (अडकसर) नागाैर आसिफ खान बिसाउ (झुंझुनूं) और रामनाथ बिजारणिया निवासी खुनखुना नागाैर के रूप में हुई है।

एसओजी के एडीजी अशाेक राठौड़ का कहना है कि एसओजी काे सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में चार युवक नागाैर व झुंंझुुनूं इलाके से नकली नाेट लेकर आए हैं और जयपुर में सप्लाई करने वाले है। सूचना के आधार पर डीआईजी शरत कविराज के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने रामबाग सर्किल पर पहुंच कर निगरानी तेज कर दी। इस दाैरान हरियाणा नंबर की संदिग्ध कार काे रोककर तलाशी ली गई को एक लाख दाे हजार रुपए के नकली नाेट मिले। अब एसओजी इनसे पूछताछ कर रही है कि नाेट कहां से लेकर आए थे? किनकाे सप्लाई करने वाले थे?

ये भी पढ़े :

# जयपुर में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते आज नहीं होगा टीकाकरण, कल के वैक्सीनेशन पर भी संशय

# Wimbldeon : चैंपियन जोकोविक ने की फेडरर-नडाल की बराबरी, भारतीय मूल के समीर ने जीता जूनियर वर्ग का खिताब

# मुबई: सुनील शेट्टी की बिल्डिंग को BMC ने किया सील, मिले कई कोरोना मरीज

# अलवर : एक ही दिन में हुई परिवार के तीन सदस्यों की विभिन्न तरीके से मौत, गांव में छा गया शोक

# कर्नाटक में ब्लैक फंगस का कहर, अब तक 303 लोगों की हुई मौत; बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 104 ने तोड़ा दम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com